कोथावां/हरदोई 31 मई।महेन्द्रसिंह। सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी अधिकारी कर्मचारी सुधारने का नाम नहीं ले रहे ब्लाक स्तर पर 9 से 11 बजे तक जनता की शिकायत सुनने का सरकार का फरमान कागजों पर सिमटता नजर आ रहा है कम से कम कोथावां ब्लाक में तो ऐसा ही नजारा मिला जब नरामन्दनापुर ग्राम सभा के फत्तेपुर गांव के ग्रामीण अपने गांव के रास्तों की जर्जर हालत, शौचालय, पात्रों को आवास व प्राइमरी स्कूल की रास्ता व बाउंड्री की जांच कर उसे बनवाने की शिकायत लेकर कोथावां ब्लाक 9 बजे पहुचे लेकिन उनकी शिकायत सुनने वाला वहां कोई नहीं मिला। कोथावां से 15 किलोमीटर से ही ज्यादा दूरी पर स्थित इस गांव के लोग अपने गांवों से सुबह 9 बजे आ गए लेकिन अधिकारी कर्मचारी मोटा वेतन पाने के बाद भी अपनी ड्यूटी में ना सिर्फ लापरवाही कर रहे बल्कि जनता से मिककर शिकायत तक नहीं सुनते। काफी देर इंतजार करने के बाद एपीओ मनरेगा ने शिकायत सुनी डिस्पैच में रिसीव करवाकर जांच करवाएं जाने का आश्वासन दिया बीडीओ कोथावां से फोन पर बात के बाद करीब 12 बजे ब्लाक पहुचीं तो जनता से मिले बिना ही दी गई शिकायत पर 1 हफ्ते में स्वयं द्वारा जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया।
इस मौके पर पूर्व प्रधान वीरेंद्र सहित सुरेंद्र, रामलाल, उदयपाल, देवचन्द्र, पुन्नू, पुत्तन, भानू, बड़कके, छोटे, राजपाल, सराफत, सूबेदार, पप्पू, अनिल, मनोज, प्यारे, अजय, शिववती, आरती, अमित, अनीता, दीनदयाल, विजयपाल, गुरू प्रसाद, पिंटू, पंकज, वेददा, जय कुमार, जमालुद्दीन, रज्जाक, रामेश्वर, वेधे लाल, सुशील, परसादी, छोटेलाल, रामदास, उत्तम, इंद्रपाल, सुभाष, बुधाना, देवकी, रहिसुन, रामबेटी, मताना, नीरज, नईम, अमीना, दुल्लू ,जगत, मंजू, रेशमा, मोहन, अशोक, समीन, बब्बू, पुतान, गुड्डू, मैकू, पूनम, शांति, दिनेश, शीला, मोहम्मद, भान कुमारी, कल्लू आदि समेत सैंकड़ों लोगों ने ब्लाक आकर आप के गांव के विकास के लिए शासन प्रशासन को शिकायत भी भेजी।
