कुरसठ/हरदोई। नगर पंचायत कुरसठ की नवागंतुक ईओ ने सभासदों के साथ बैठक कर नगर के विकास कार्यों व जन समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। कुरसठ नगर पंचायत सभागार में शनिवार को 11 बजे आयोजित बैठक में नवागंतुक अधिशाषी अधिकारी देवांशी दीक्षित को सभी सभासदों व कर्मचारियों का परिचय प्रधान लिपिक प्रताप नरायन द्विवेदी ने कराया। आयोजित बैठक में पिछली कार्यवाही की पुष्टि करते हुए नगर के विकास कार्यों पर विचार विमर्श किया गया। ईओ ने स्वच्छता अभियान, आवास, पेंशन योजना शौचालय सहित सभी बिन्दुओ पर तर्क संगत विचार व्यक्त किए। ईओ ने कड़ाके की पड़ रही सर्दी में नगर में नियमित चिन्हित स्थानों पर अलाव जलाने के निर्देश नगर पंचायत कर्मचारियों को दिए। बैठक में सभासद व कर्मचारी लोग मौजूद रहे।
