पिहानी/हरदोई 19 अगस्त।विपुलमिश्रा। कोतवाली परिसर में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में अफसरों ने जेई की शिकायतें मिलने पर जमकर क्लास ली। उन्होंने त्योहार में बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से चालू रखने के निर्देश दिए। उन्होंने एक साथ मिल जुलकर त्यौहार मनाने की बात कही।
पिहानी कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक की शुरुआत करते हुए इंस्पेक्टर श्याम बाबू शुक्ला ने कहा कि जो कुर्बानी की जाएं उसका जो भी ब्लड और चमड़ा, हड्डिया आदि निकले उसे एकत्र करके एक जगह गड्ढे में दफना दिया जाए न कि नालियों में बहाया जाएं, इसके साथ जो चिन्हित स्थान है वही पर कुर्बानी की जाए। अधिशासी अधिकारी पीएन दीक्षित ने बताया कि त्यौहारों पर पानी व सफाई का विशेष ध्यान दिया जाएगा इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नही की जाएगी। इसके साथ ही एडीएम विमल अग्रवाल ने जेई से बिजली आपूर्ति के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि शेड्यूल के हिसाब जो पूरी बिजली दी जाएगी। इस लोगो ने शिकायत करते हुए कहा कि जेई साहब को पिहानी में तैनात हुए आठ से दस साल हो गए लेकिन इनको जानता कोई नही है। सभासद विमलेश तिवारी ने शिकायत की कि हमारे मोहल्ले में एक खम्भा पिछले कई दिनों से उखाड़ा पड़ा है कई बार जेई साहब से शिकायत करने पर आज भी खम्भा सही नही हो सका। इस पर एडीएम ने जेई को फटकार लगाते हुए कहा कि आप इनकी समस्या का निस्तारण तुरंत करें नही तो कठोर कार्रवाई करूँगा। निर्देश दिया कि आप प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को सुबह 10 बजे से दोपहए 1 बजे तक पावर हाउस में उपस्थित होकर लोगों की समस्याएं सुनेंगे। लोगों ने बताया कि जेई फोन नही उठाते तो एसडीएम शाहाबाद ने कहा कि अगर अब यह फोन नही उठाते तो हमे फोन करके जानकारी दे, अब तो सरकार ने यह कानून बना। बैठक में उपस्थित नगर पालिका अध्यक्ष डॉ0 साजिद अंसारी ने कहा कि हम सब सदियों से एक साथ मिलकर त्यौहार मनाते आए है और हमेशा आगे भी इसी तरह शांतिपूर्वक मानते रहेंगे। जो गंगा जमुनी की तहजीब पिहानी में चली आ रही वह आगे भी इसी तरह चलती रहेगी। इस मौके पर नवनीत बाजपेई, अरुणेश तिवारी, डॉ0 अंजर, सभासद विमलेश तिवारी, अम्मार जैदी, दीनदयाल वर्मा, डॉ0 मुजबीर हुसैन जैदी आदि लोग मौजूद रहे।
