माधौगंज/हरदोई 20 जून।नन्दकिशोरगुप्ता। शारदा नहर में पानी न आने के कारण धान के लिए तैयार की जा रही बेड़ सूखने की कगार पर है वही अन्य फसलों पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। किसानोे ने नहर में पानी छोड़े जाने की मांग की है।
विकास खण्ड के दौलतयारपुर रूइया रमजानी पुरवा शुक्लापुर भगत बरहस दलनपुरवा पिलखना बघौड़ा सूरतपुरवा शहब्दा सोनहार बढैया खेडा अटवाअली मर्दानपुर कुरसठ सहिजना नेवादा गब्भी गौतरा सेउढई आदि कई दर्जन गांव के किसान तोताराम रामसिह हुमायूपुर सालिकराम सोनेलाल बरहस के मिटू आकाश फिरोजपुर सूरज पाल विनोद कुमार सूरतपुरवा के सोनेलाल आदि का कहना है कि धान की फसल की तैयारी के लिए धान की बेड़ तैयार की है। नहर में लगभग एक माह से पानी न आने के कारण धान की बेड़ सूख रही है। अधिकांश गांवों में गन्ना मक्का पिपरमेंट आदि की फसलों को पानी नही मिल पा रहा है जिसके कारण फसले प्रभावित हो रही है। किसानों का कहना है कि सरकार किसानों के हितों की बात तो करती है लेकिन जमीनी स्तर पर हकीकत सरकार के आदेश कागजों तक सीमित है। नहर मे पानी नही छोड़ा गया तो फसल सूखने की चिन्ता किसानों को सता रही है। मंहगे दामों पर बीज खाद को खरीदकर बोई गई फसल के सूखने की चिन्ता सताने लगी है।
