पिहानी/हरदोई 17 नवम्बर।विपुल मिश्रा। महाविद्यालय में आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत चल रहे योग एवं खेल कूद सप्ताह के अन्तर्गत महाविद्यालय के प्राचार्य के निर्देशन में प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी में शामिल छात्रध्छात्राओं को सम्बोधित करते हुये प्राचार्य ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य आयुष्मान भारत योजना के प्रति आम जनता को जागरूक करना है, ताकि इस महत्वकांक्षी योजना का लाभ प्रत्येक लाभार्थी को प्राप्त हो सके। उन्होंने शुभकामनायें देते हुये प्रभात फेरी को रवाना किया। क्रीड़ा प्रभारी डाॅ0 मंगल किरन एवं डाॅ0 भैयालाल के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं का दल हरदोई पिहानी मार्ग होते हुये शाहाबाद तिराहे पहुॅचा तथा स्लोग्न एवं नारों के माध्यम से जन समुदाय को जागरूक किया। छात्रध्छात्रा स्वस्थ्य एवं निरोगी काया के लिये योग के महत्व वाले नारे लगा रहे थे। इसी क्रम में दिनांक 19.11.2018 को महाविद्यालय में योग शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर डाॅ0 सुरेन्द्र कुमार, डाॅ0 जितेन्द्र कुमार, कर्मचारीगण एवं छात्रध्छात्राएं उपस्थित रहे।
