पिहानी/हरदोई।विपुल मिश्रा। पिकअप ने साइकिल सवार को सामने से जोरदार टक्कर मार दी टक्कर लगने से साइकिल सवार वंही पर गिर पड़ा मौके पर लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई युवक को गंभीर चोट आयी एम्बुलेंस से युवक को सीएचसी लाया गया जहाँ पर चिकित्सक ने इलाज करके हरदोई रिफर कर दिया।
जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के गांव कुल्लही निवासी अमित कुमार पुत्र रामनरेश पिहानी से ताहिर पब्लिक स्कूल से अपने भतीजो को साइकिल से वापस अपने घर आ रहे थे तभी पुलिस चैकी के निकट जगरानी वाटिका के पास कुल्लही की तरफ से आ रहे पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी तेज थी कि अमित साइकिल समेत वंही पर गिर पड़ा जिससे उसको गंभीर चोट आई गलीमत रही कि दोनों बच्चे दूर जाकर गिरने से बच गए, अमित का पैर टूट गया और सिर में भी गंभीर चोट लगी। एम्बुलेंस से सीएचसी लाया गया जंहा पर चिकित्सक ने मामूली इलाज करके हरदोई रिफर कर दिया।
